मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत पोसैता-मनोहरपुर थर्ड लाइन निर्माण का कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड व सहयोगी प्रेमको रेल इंजीनियरिंग द्वारा पूरा कर लिया गया है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को दपू रेलवे के कमीशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी सुर्दशन कुमार नायक मनोहरपुर आ रहे है, जो थर्ड लाइन का निरीक्षण करेंगे. इस बावत मनोहरपुर पी-वे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर यूएस भारती ने बताया कि सीआरएस श्री नायक शुक्रवार की सूबह 9 बजे मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर पहुंचेंगे.
यहां से वे डीआरएम राजेंद्र प्रसाद के साथ पोसैता स्टेशन के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे पोसैता स्टेशन पहुंचकर लगभग ढाई से तीन घंटे के दौरान स्टेशन, प्लेटफॉर्म, एलसी, क्वाटर, प्वाइंट, सेक्शन आदि का निरीक्षण करेंगे. दोपहर एक बजे गैंग ट्रॉली से पोसैता-मनोहरपुर के बीच थर्ड लाइन का मुआयना करते हुए मनोहरपुर पहुंचेंगे. मनोहरपुर में दोपहर के लंच के बाद पुन: तीन बजे हाई स्पीड ट्रेन से नवनिर्मित थर्ड लाइन के ट्रैक से पोसैता जायेगें.