मनोहरपुर : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी एवं प्रभात खबर के संयुक्त बैनर तले राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार मनोहपुर प्रखंड स्थित रायकेरा व बारंगा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को योजना बनाओ अभियान, स्वयं सहायता समूह के महत्व व उसके लाभ को बताया गया. साथ ही कलाकारों ने ग्रामीणों के समक्ष कौशल विकास कार्यक्रम एवं स्वच्छता से जीवन में होने वाले बदलाव को नुक्कड़ नाटक से जीवंत कर दिखाया.
शनिवार को भी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कलाकार ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक करेंगे. जागरुकता कार्यक्रम में भारतीय लोक कल्याण संस्थान रांची के कलाकार नुक्कड़ नाटक का मंचन कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के मंचन में कलाकार अनिल कुमार सुगम, राजेश कुमार भारती, रोहित शाह,सुनिता देवी, सुनिता मुंडा व फुलमनी मुंडा विशेष योगदान दे रहे हैं.