चक्रधरपुर : रेल बजट में बंडामुंडा-राउरकेला तक चौथी लाइन, बांसपानी-बड़बिल व बारसन-बांसपानी/नारायणगढ़ तीसरी लाइन को हरी झंडी मिली है. रेलवे की क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए मालगाड़ी समय पर चलाना जरूरी है. इसके लिए मालगाड़ियों की समय-सारिणी जारी होगी. उक्त बातें चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. श्री प्रसाद ने कहा कि मालगाड़ियों के समय निर्धारण से ढुलाई में पारदर्शिता आयेगी.
वहीं क्षमता भी विकसित होगी. नयी रेल लाइनों के निर्माण से गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित होगा. गाड़ियों के समय पालन पर विशेष ध्यान दिया जा सकेगा. राउरकेला-चक्रधरपुर इएमयू का टाटानगर तक विस्तार होगा. इसका प्रस्ताव दक्षिण-पूर्व रेलवे को भेजा गया है. श्री प्रसाद ने कहा कि ढांचागत विकास व आधुनिक प्रणाली विकसित होने से स्टेशनों पर गाड़ियों की आवाजाही आसान हो जायेगी.
गाड़ी को स्टेशन पर पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म खाली होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेल लाइनों के बढ़ने से गाड़ियों की निकासी और उन्हें प्लेटफॉर्म पर लेना आसान होगा. आधुनिक सांकेतिक प्रणाली से स्टेशन भी विकसित होगा. वहीं स्टेशनों में दो विपरीत दिशाओं में गाड़ियों का संचालन एक साथ हो सकेगा.