17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रमुख समेत पांच पंसस सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

मनोहरपुर : प्रखंड में आयोजित पंचायत समिति की बैठक का ही पांच सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. नवनिर्वाचित उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा समेत पांच समिति सदस्यों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इनका आरोप था कि बैठक में उन्हें उचित मान-सम्मान नहीं दिया गया. इस बावत उपप्रमुख भीमसेन समेत पांचों पंसस ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी […]

मनोहरपुर : प्रखंड में आयोजित पंचायत समिति की बैठक का ही पांच सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया. नवनिर्वाचित उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा समेत पांच समिति सदस्यों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इनका आरोप था कि बैठक में उन्हें उचित मान-सम्मान नहीं दिया गया. इस बावत उपप्रमुख भीमसेन समेत पांचों पंसस ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पंचायती राज व्यवस्था के नियम-कानून को ताक पर रखकर प्रशासन के लोग कार्य करना चाहते हैं.

बैठक में उचित जगह व सम्मान नहीं मिलने के कारण हम बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं. प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम के आलोक में कहा कि यह दुर्भाग्य है कि वे हमसे तालमेल नहीं बना सकी. बैठक छोड़कर बाहर आये पंसस में सुसाना चेरोवा (रायडीह), मंजू देवी(रायकेरा), सुनील कुमार लुगून (कोलपोटका), संजयकिशोर सिंहदेव (मनोहरपुर पुर्वी) समेत अन्य पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को खारिज किया जाता है. भविष्य में कभी भी प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सही दिशा-निर्देश मिलने पर ही बैठक में उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें