मनोहरपुर : रोबोकेरा के स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक रामप्रवेश की हत्याकांड में आरोपी साहूबेड़ा गांव निवासी अरविंद नायक उर्फ संजय नायक को मंगलवार की देर शाम घाटबाजार थाना क्षेत्र से आनंदपुर पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. अरविंद पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य है तथा इसके खिलाफ बानो थाना में 16 मामले तथा आनंदपुर थाना में एक मामला दर्ज है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान घाटबाजार के समीप पुलिस को देख अरविंद भागने लगा, जिसपर पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
मालूम हो दीपावली के दो दिन बाद रोबोकेरा के ग्रामीण चिकित्सक डॉ रामप्रवेश की हुई हत्या में शामिल अरविंद नायक को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड बाबत मनोहरपुर/आनंदपुर थाना में दर्ज मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.