चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल एक निजी स्कूल है, लेकिन यहां बच्चों का बेहतर परफार्मेंस के उद्देश्य से एक नया प्रयोग किया गया है. प्राचार्या एंजलीना फरनांडो ने बताया कि बच्चे परीक्षा बेहतर तरीके से लिखें, इस उद्देश्य से इस वर्ष से स्थानीय प्रबुद्ध लोगों को परीक्षा की जांच करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
बच्चे बेहतर तरीके से परीक्षा दें, इसके लिए यह पहल की गयी है. परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को जवाहर लाल नेहरू कॉलेज इंटर संकाय के प्रभारी प्रो एके त्रिपाठी को परीक्षा अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया था. वह परीक्षा केंद्र में आये और बच्चों को परीक्षा लिखने और परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी.
प्रशंसनीय पहल : त्रिपाठी
प्रो त्रिपाठी ने बताया कि मुझे एक्सटरनल के तौर पर बुलाया गया था. स्कूल में व्यवस्था काफी बेहतर दिखी. बच्चे पूरी तन्मयता व तैयारी से परीक्षा देते दिखे. यह पहल प्रशंसनीय है और यह कामयाब साबित होगी. इससे बच्चों में भविष्य की परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे.