Advertisement
दर्जनों घर तोड़े, सब्जी के दो खेत नष्ट
बड़बिल : बड़बिल रेंज व बिलाइपदा फॉरेस्ट क्षेत्र के कारनसाही गांव में रविवार की सुबह हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इसमें दर्जन भर घरों को नुकसान के साथ दो सब्जी के खेत पूरी तरह नष्ट कर दिये. घर की दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे दो ग्रामीण बुरी तरह जख्मी […]
बड़बिल : बड़बिल रेंज व बिलाइपदा फॉरेस्ट क्षेत्र के कारनसाही गांव में रविवार की सुबह हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. इसमें दर्जन भर घरों को नुकसान के साथ दो सब्जी के खेत पूरी तरह नष्ट कर दिये. घर की दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे दो ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गये. रात भर ग्रामीण दहशत के सोये. सुबह पांच बजे के करीब हाथियों का झुंड फिर लौट कर बिरकेला के जंगल की ओर लौट गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरकेला के मुंडा साही से वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की तो हाथियों का झुंड एनएच 215 को पार कर एनएच के निकट गांव कारन साही में घुस गये और रात तीन बजे से सुबह पांच बजे तक जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार रात भर पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गयी.
हाथियों के सुबह पांच बजे जंगल लौटने के बाद छह बजे बिजली सप्लाई की गयी. हाथियों के गांव में आने से घरों में सो रहे चोंद्रो तथा संजय जामुदा पर घर की दीवार गिर गयी. संजय तो बाल-बाल बच गया, परंतु चोंद्रो घर की दीवार में दब कर बुरी तरह जख्मी हो गया. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. दूसरी तरफ वन विभाग रात भर हाथियों को खदेड़ने लगा रहा.
वन विभाग ने किया नुकसान का आकलन. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिलाइपदा फॉरेस्टर लक्ष्मीधर महतो तथा स्कॉट त्रिनाथ जेना ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के नुकसान का आकलन किया.
साथ ही साथ नाम और नुकसान की सूची ले कर गये. ग्रामीणों को कहा गया है कि नुकसान पर आवेदन के साथ वोटर कार्ड तथा आधार कार्ड वन विभाग कार्यालय में जमा करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement