चाईबासा : विचाराधीन कैदियों को जेल में बंद रखना देश के अंदर एक विषम समस्या का रूप धारण कर रहा है. इसके मद्देनजर चाईबासा में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स के की ओर से संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन 13 व 14 फरवरी को किया जायेगा. आयोजन को लेकर बार परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर विचार-विमर्श किया.
परिचर्चा में ग्रामीणों को थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने, प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराने, विचाराधीन तथा सजा पूरी कर चुके बंदियों को रिहा करवाने, प्रशासन के सहयोग से जेल में बंद कैदियों से संबंधित जेल का निरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर एके रसीद, दिलीप महतो, योगेंद्र प्रसाद, अजय भुईयां, पीपी भगत, रमेश जरई समेत अधिवक्ता उपस्थित थे.