कोलेबिरा : प्रखंड के नवाटोली पंचायत भवन में उपमुखिया का चयन 15 जनवरी को किया गया. इनमें तीन वार्ड सदस्य ग्लेडी सुरीन, बीतु सिंह और अंजू देवी ने अपना नामांकन किया था. इनमें से मतदान के जरिये बीतू सिंह को उपमुखिया के रूप में चयन किया गया. इसके अलावे बंदरचुआं पंचायत में उपमुखिया के रूप में रजनी समद का चयन किया गया.
यहां भी मतदान के द्वारा रजनी ने नमन सुरीन को हराया. मौके पर बीडीओ अमर जॉन आईंद, जेपीएस अनिल सिन्हा, बीइइओ जय कुमार तिवारी, जेइइ रामकुमार महतो, पंचायत समिति फिरनाथ सिंह, पंचायत मुखिया कुनूल होरो आदि उपस्थित थे.