चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत इटीहासा गांव में एक 14 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को इटीहासा गांव निवासी जगन्नाथ मुदी नामक व्यक्ति की पुत्री काजल मुदी (14) की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. जिस वक्त घटना घटी, घर में कोई नहीं था.
बताया जाता है कि मृतक की मां नहाने गयी थी तथा पिता जगन्नाथ किसी काम से घर से बाहर गये थे. जब दोनों घर आये, तब देखा कि उनकी बेटी मृत पड़ी थी. इसके बाद टोकलो थाना को इसकी सूचना दी. पुिलस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है. हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.