5200 लीटर कच्च महुआ बरामद, एक गिरफ्तार
किरीबुरू/चाईबासा : किरीबुरू थाना अंतर्गत बरायबुरू के जंगल में पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से छापामारी कर भारी मात्र में देशी महुआ शराब जब्त किया गया है. इस मामले में संदेह के आधार पर पागु हेम्ब्रम को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि बरायबुरु इलाके में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री चलाया जा रही है. इसके बाद एसडीपीओ रजत मनी बाखला, उत्पाद निरीक्षक दिलीप सिंह आदि की अगुवाई में पुलिस व आबकारी की टीम ने संयुक्त छापामारी की गयी थी.
इस दौरान 26 ड्रम महुआ, तीन बाइक समेत शराब बनाने के औजार जब्त किया गया है. इसके अलावा काफी समानों को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया है. पकड़े गये पागु हेम्ब्रम से पूछताछ के बाद आबकारी विभाग ने गुमान हेम्ब्रम, बीनू हेम्ब्रम व कुंकल पूर्ति को नामजद आरोपी बनाया है.