बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सीमा पर स्थित मुरहु थाना के बुंडू व ममाईल गांव में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भागने के क्रम में सुरेंद्र गंजू नाम के एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआइ का सदस्य है. सुरेंद्र गंजू उर्फ सुरेंद्र महतो मुरहु थाना के गंजीरा गांव निवासी है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक रायफल, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है.
मुरहू थाना में सुरेंद्र महतो के खिलाफ प्रदीप महतो व अरबट नाम के दो व्यक्ति के हत्या का मामला दर्ज है. पीएलएफआइ के हार्डकोर एरिया कमांडर जीदन गुड़िया की टुकड़ी में वह काम करता था. इस मुठभेड़ में उसने आसिसन एरिया समूह के साथ मिल कर पुलिस के खिलाफ मोर्चा ले रखा था.
खूंटी के डीएसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ में मुरहू के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं.
इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. सनद रहे कि खुंटी पुलिस व पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से सर्च अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें पीएलएफआइ के सदस्य फायरिंग करते हुए बंदगांव थाना के पोड़ंगेर गांव की ओर भाग गये थे. बंदगांव पुलिस द्वारा घेराबंदी किये जाने के कारण नक्सली मुरहु थाना के बुंडु गांव में घिर गये.