चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा की ओर से रूंगटा मैरेज हाउस में एसआर रूंगटा ग्रुप की ओर से आयोजित नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में 476 लोगों की जांच की गयी. सोमवार को तीन दिवसीय शिविर पूर्ण हो गया. जांच में अधिकांश लोग स्वास्थ्य पाये गये और जांच के उनके चेहरे पर मुस्कान उभर आयी. शिविर के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया.
शिविर में भाग ले रहे डॉ आनंद िसंह ने कहा कि कैंसर का अगर समय रहते पता चल जाये तो उसका इलाज शुरूआती दौर में संभव है. अधिकतम लोग जिनमें कैंसर होने की आशंका है वो 20 से लेकर 40 के उम्र के थे. उनमें नशा का सेवन मुख्य कारण बनता है.
उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन ग्रामीणों को सुविधा देने के उद्देश्य से किया गया. कैंजर जांच के प्रति जागरुकता बनाने में मारवाड़ी युवा मंच का योगदान सराहनीय रहा.
शिविर में शहर ही नहीं बल्कि दूर दराज क्षेत्रों से भी ग्रामीण जांच के लिये आये. रुंगटा ग्रुप के डायरेक्टर नंदलाल रूंगटा ने मंच परिवार की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहा है वो सराहनीय है. यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा.
शिविर के पहले दिन हुई 80 लोगों की जांच, दूसरे दिन 178 तथा तीसरे दिन 218 लोगों ने अपनी जांच करवाई. पूरे शिविर में केवल 12 लोगों में कैंसर के लक्षण पाये गये. जबकि घाटशिला की रहनेवाली एक युवती में ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई.