चाईबासा : मझगांव थाना के लेवहातु गांव निवासी नंदलाल तिरिया व टुटुई तिरिया ने अपने जीजा सुकरा मुंडा के साथ मिलकर पुरेंद्र तिरिया को डंडे से पी टकर मार डाला. इसके बाद साक्ष्य को मिटाने की नीयत से शव को जलाने का प्रयास िकया.
पुिलस ने अधजले शव क बरामद करते हुए तीनों आरोिपयों का िगरफ्तार कर जेल भेज िदया है. नंदलाल व टुटुई के पिता मधु तिरिया की हत्या का आरोप पुरेंद्र पर था. घटना 15 दिसंबर की रात की है.
िमली जानकारी के अनुसार पनपाई गांव स्थित कैरा तिरिया के खलियान में पुरेंद्र की हत्या के बाद शव को आरोपियों ने गांव के पास स्थित जंगल के पहाड़ी पर बने गुफा में फेंक दिया था. अगले दिन 16 दिसंबर को साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को केरोसिन व लकड़ी से जला दिया.