चाईबासा : शहर में अलग-अलग दुर्घटना में 24 घंटे केे भीतर आठ लोग जख्मी हो गये. पहली घटना में छोटा हाथी के दुर्घटनाग्रस्त होने से बरद्वा के रहनेवाले छह लोग घायल हो गये.
घायलों में शमशेर खान(21 वर्ष), पोलोस माला(22वर्ष), दीप माला(22वर्ष), अनिल बेक(22वर्ष), मुन्नुलाल माझी(26 वर्ष), रंजन कुमार(25वर्ष) शामिल है. एक अन्य सड़क दुर्घटना में पांड्राशाली से घाघरी जाते समय वाहन की ठोकर से बाइक सवार बुधनी मछुवा (40वर्ष) तथा रानी मछुवा(11वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए.
