चाईबासा : अपने झुंड से भटका एक जंगली हाथी शनिवार को कुजू क्षेत्र में चाईबासा-हाता एनएच-75 पर आ पहुंचा. हाथी के उच्च पथ पर आने के कारण कुछ समय वाहनों की आवाजाही ठप हो रही. हाथी का रुख आक्रामक नहीं होने के बावजूद लोग दहशत में रहे.
बताया जाता है कि लोदापहाड़ की ओर से आया यह हाथी सुबह लगभग दस बजे कुजू क्षेत्र में पहुंचा. हाथी एनएच व कुजू नदी पारकर सुंदरीगोरी, होरोबासा, नाकाहास, सिंदरी, कांकी, चिसीहातु होते हुए दुदुआबुरू की ओर निकल गया था. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.