Advertisement
डोली निकलने के एक दिन पहले निकली अर्थी
सिदगोड़ा : शादी की हो रही थी तैयारी, दुल्हन ने लगायी फांसी जमशेदपुर : बुधवार को जिस घर से डोली निकलनी थी, उसी घर से एक दिन पहले युवती की अर्थी निकली. जहां शहनाई बजनी चाहिए थी वहां मातम पसरा हुआ था. घटना सिदगोड़ा शिव सिंह बागान एरिया के सी ब्लॉक की है. शादी से […]
सिदगोड़ा : शादी की हो रही थी तैयारी, दुल्हन ने लगायी फांसी
जमशेदपुर : बुधवार को जिस घर से डोली निकलनी थी, उसी घर से एक दिन पहले युवती की अर्थी निकली. जहां शहनाई बजनी चाहिए थी वहां मातम पसरा हुआ था. घटना सिदगोड़ा शिव सिंह बागान एरिया के सी ब्लॉक की है.
शादी से एक दिन पहले होने वाली दुल्हन मेनका ने अपने घर में फांसी लगी ली. पुलिस को घटनास्थल से किसी प्रकार के सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है. सिदगोड़ा थाना ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मेनका का दो दिसंबर को विवाह होने वाला था.
इस संबंध में मेनका की मां उर्मिला देवी ने बताया कि सोमवार की देर रात तक घर में गाना-बजाना चल रहा था. रात ढाई बजे के बाद सभी सोने चले गये. मेनका भी अपने कमरा में सोने चली गयी.
मंगलवार सुबह देखा कि मेनका ने फांसी लगी ली है. उसका विवाह सिंधु रोड के दस नंबर बस्ती निवासी विजय कुमार के साथ होना था. कुछ दिन पूर्व से ही रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया था. वह कई बार हंसते हुए शर्मा कर कहती थी-मुझे अभी शादी नहीं करनी है. हालांकि समझाने के बाद वह चुप हो जाती थी. मेनका ऐसा कदम उठायेगी, यह कभी सोचा भी नहीं था. तीन बहन और एक भाई में मेनका सबसे बड़ी थी. वह कॉलेज में पढ़ती थी.
मंगलवार को था जनेऊ कार्यक्रम: मंगलवार को मेनका के घर में जनेऊ कार्यक्रम था. सोमवार को हल्दी और मड़वा उत्सव हुआ था. परिवार के सभी लोग काफी खुश थे. बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement