– गौरीशंकर –
– दो माह बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी की चेतावनी
– विभाग बता रहा डायरिया से केवल पांच मौत
चाईबासा : जिले भर में डायरिया से पिछले 31 दिनों में 13 लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में 10 और 15 माह के दो बच्चे भी शामिल हैं. कई लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है.
अगर विभाग के आकड़ों पर नजर डाले तो पांच माह में डायरिया से केवल पांच लोगों की मौत हुई है जबकि 147 लोग बीमारी से पीड़ित हैं. जबकि प्रभात खबर के आंकड़े के अनुसार केवल अक्तूबर माह में डायरिया से 13 लोगों की जान जा चुकी है.
डायरिया से 13 जान जाने के बाद बुधवार को स्वास्थ विभाग ने डायरिया को लेकर अलर्ट जारी किया है. चिकित्सकों, एएनएम तथा सहियाओं को डायरिया से निबटने के लिए विशेष सतर्क रहने का सीएस ने निर्देश दिया है.
बताया जा रहा है कि उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख के सख्त निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. इसके बाद आनन-फानन में डायरिया को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इस आशय की सूचना जिला के सभी प्रखंड व स्वास्थ्य केद्रों को दे दी गयी है. यही नहीं डायरिया की सूचना मिलते ही तत्काल मुख्यालय को सूचना देने को कहा गया है.
डायरिया को लेकर पहले भी सिविल सजर्न लोगों को गंदा पानी व बासी मछली आदि सेवन नहीं करने की सलाह देते रहे है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में पेयजल की व्यवस्था व अन्य कारणों से डायरिया पांव पसार रहा है. अधिकांश लोग जब तक इसे गंभीरता से लेते है तब तक वह जानलेवा बन चुका होता है.