9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के दास बने सीएम

चाईबासा . झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जेडीपी के कार्यक्रम में कहा चाईबासा : सरकार बनने के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह शीघ्र स्थानीय नीति की घोषणा कर देंगे, फिर कुछ दिनों के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर आ गये हैं, जल्दी ही स्थानीय नीति […]

चाईबासा . झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जेडीपी के कार्यक्रम में कहा
चाईबासा : सरकार बनने के साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वह शीघ्र स्थानीय नीति की घोषणा कर देंगे, फिर कुछ दिनों के बाद कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर आ गये हैं, जल्दी ही स्थानीय नीति की घोषणा हो जायेगी, फिर उनका स्वर बदला और कहा कि स्थानीय नीति पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात हो गयी है, जल्द ही स्थानीय नीति घोषित कर दी जायेगी.
इससे ऐसा लगता है कि रघुवर दास अमित शाह के दास हो गये हैं. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने चाईबासा के पिल्लई हॉल में कही. झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने ईचा-खरकई डैम का काम बंद करने की वकालत की.
बाबूलाल ने कहा कि अब तक बनने वाले बांधों से कितने खेतों में पानी जा रहा है, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए, नहीं तो डैम बनाने का काम बंद कर देना चाहिए. मुख्यमंत्री की ओर से कोल्हान में तीन स्टील फैक्टरी खोले जाने की घोषणा पर श्री मरांडी ने कहा कि पहले विस्थापितों को जमीन दो, फिर आगे बात की जायेगी.
उन्होंने कहा कि जो जमीन पहले अधिग्रहित की गयी थी, उस जमीन का मुआवजा भी अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में हम सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. जल, जंगल, जमीन और आदिवासी भाषा की लड़ाई में जेडीपी का साथ देने का बाबूलाल मरांडी ने भरोसा दिया.
राज्य को कॉरपोरेट का चारागाह बनाने की कोशिश: सालखन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीपी प्रमुख पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने हुल उलगुलान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत कोल्हान से की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड को कॉरपोरेट का चारागाह बनाने की भाजपा सरकार कोशिश कर रही है. पूरे राज्य में फैक्टरी खोलने और विस्थापन कराने की साजिश हो रही है. इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे.
श्री मुर्मू ने कहा कि सबसे पहने स्थानीय जनप्रतिनिधिों को घेरना होगा. जब जनता जग जायेगी, तो ये जन प्रतिनिधि भी जाग जायेंगे. सभा के पूर्व शहर में रैली निकाली गयी. छह सूत्री मांगों का ज्ञापन भी कोल्हान आयुक्त को सौंपा गया. मौके पर भगवान सिंकू, जूनियर मुमरू, सुगनाथ हेंब्रम, सोनाराम सोरेन, बिमो मुर्म, सुबेदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें