Advertisement
मंझगांव से नौ लोगों ने भरा परचा
मंझगांव : पंचायत की सरकार बनाने के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद गये है. प्रखंड में मुखिया पद के लिए 73 उम्मीदवार शामिल हैं, जिसमें 27 महिला उम्मीदवार है. गुरुवार को मुखिया पद के लिए पड़सा पंचायत से सिटिंग मुखिया पर्वती तामसोय समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. पड़सा से सरस्वती […]
मंझगांव : पंचायत की सरकार बनाने के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में कूद गये है. प्रखंड में मुखिया पद के लिए 73 उम्मीदवार शामिल हैं, जिसमें 27 महिला उम्मीदवार है. गुरुवार को मुखिया पद के लिए पड़सा पंचायत से सिटिंग मुखिया पर्वती तामसोय समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. पड़सा से सरस्वती तामसोय, रीतेश कुमार तामसोय मंझगांव पंचायत से मनी कुई, अधिकारी पंचायत से तनुज कुमार पिंगुवा, सुनीता बिरूली, अवरपादा पंचायत से सुलेमान हेम्ब्रम, धोबाधोबिन पंचायत से सरोज तिरिया, तरतरिया पंचायत से मंगल सिंहतिरिया, पवित्र जेराई ने नामांकन पर्चा भरा.
छह वार्ड के लोगों ने किया वोट का बहिष्कार. खंडपोस पंचायत के छह वार्ड के लोगों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. वोट बहिषकार कर उन्होंने अपना नामांकन पर्चा नहीं भरने का निर्णय लिया.
टोंटो प्रखंड : मुखिया पद पर 10 ने किया नामांकन
टोंटो. द्वितीय चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन टोंटो प्रखंड में मुखिया के 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. अब तक प्रखंड के 10 पंचायतों में मुखिया के कुल 80 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा चुका है.
टोंटो पंचायत. रूपसिंह लागुरी, नारायण लागुरी. बुंडू पंचायत. सावत्री केराई. रेंगडाहातु पंचायत. मंगल सिंह तामसोय, युगल किशोर लागुरी.
कोंदवा पंचायत. लक्ष्मी हेस्सा. केंजरा पंचायत. चंद्रवती हेस्सा, सुमन हेस्सा. सिरिंगिसया पंचायत. अंजू लागुरी. पुरनापानी पंचायत. तुलसी सुंडी, बिरसा कुंटिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement