Advertisement
राशन कार्ड में गड़बड़ी की जांच करेंगे सेविका व वार्ड मेंबर
चाईबासा : राशन कार्ड में अमीरों के नामों को हटाया जायेगा तथा गरीब परिवार की जांच के लिए एक बार पुन: सर्वे किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को नगरपालिका सभागार में नप अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में सदर एसडीओ राकेश दुबे ने कहा कि इस बार सही […]
चाईबासा : राशन कार्ड में अमीरों के नामों को हटाया जायेगा तथा गरीब परिवार की जांच के लिए एक बार पुन: सर्वे किया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को नगरपालिका सभागार में नप अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
बैठक में सदर एसडीओ राकेश दुबे ने कहा कि इस बार सही जांचकर कर अमीरों को सूची से हटा दिया जायेगा. इसके बाद एक नया सूची तैयार की जायेगी. जिसमें सिर्फ उसी का नाम दर्ज होगा जो गरीब परिवार के है. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका और वार्ड मेंबर को जिम्मेदारी दी गयी है.
वार्ड मेंबर एक सूची मांगा कर सभी राशन कार्ड धारियों का जांच करे और सेविका के साथ एक बैठक कर कार्य आरंभ करने का निर्णय ले. मौके पर नप अध्यक्ष ने कहा कि सेविका व वार्ड मेंबर पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करें व गड़बड़ी को गोपनीय तरीके से ठीक करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement