Advertisement
जिंदल का दो ग्रुप में कब्जा
बड़बिल : टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड द्वारा आयोजित दो दिवसीय टाटा स्पंज साइंस एग्जिविशन का समापन मंगलवार शाम सात बजे हो गया. स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ ही तीनों श्रेणियों के विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया. 2015 का खिताब तीनों ग्रुप के छात्र वैज्ञानिकों को दिया गया, जिनमें ए ग्रुप […]
बड़बिल : टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड द्वारा आयोजित दो दिवसीय टाटा स्पंज साइंस एग्जिविशन का समापन मंगलवार शाम सात बजे हो गया. स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ ही तीनों श्रेणियों के विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
2015 का खिताब तीनों ग्रुप के छात्र वैज्ञानिकों को दिया गया, जिनमें ए ग्रुप विजेता – नर्मिला कान्वेंट स्कूल क्योंझर, उपविजेता- संत मैरी बड़बिल, ग्रुप बी विजेता-संत टेरेसा जोड़ा, उपविजेता-जिंदल स्कूल बड़बिल, सी ग्रुप विजेता
– जिंदल स्कूल बड़बिल, उपविजेता-रवींद्र विद्या निकेतन क्योंझर आदि ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले रहे सैकड़ों स्कूल को पीछे छोड़ते हुए अपनी कल्पनाशीलता के दम पर जीत हासिल की, तो वहीं बड़बिल स्थित जिंदल स्कूल ने ग्रुप सी में विजेता बनी, तो ग्रुप बी में उपविजेता बन कर 2015 विज्ञान प्रदर्शनी में अपना दम दिखाया.
आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ ओंकार नाथ महंती ने कंपनी के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि देश विज्ञान और अावष्किारों के साथ आगे बढ़ रहा है और टाटा स्पंज को मैं अनुरोध करूंगा कि वो क्षेत्र के बच्चों में विज्ञान के प्रति इसी तरह बढ़ावा दें और इस आयोजन को और आगे बढ़ायें. इसके लिए मैं कंपनी को हर संभव सहयोग करूंगा.
कंपनी के महानिदेशक श्री देशपांडेय ने टाटा स्पंज साइंस एग्जिविशन को पूर्व तथा कंपनी के प्रथम महानिदेशक स्व डॉ अमित चटर्जी को समर्पित किया और कहा कि डॉ अमित चटर्जी की विज्ञान के प्रति रूचि हमें इस कार्यक्रम को शुरू करने की प्रेरणा दी है. आयोजन में खनिज मालिक डीआर पटनायक, कंपनी के इडी संजय पटनायक, सीएफओ एसके मिश्रा, सीओओ पार्थो चटोपाध्याय, कॉर्पोरेट कॉम्निकेशन प्रमुख शीतल स्वांइ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement