Advertisement
डिमांड भेजते ही होगी सप्लाई
चाईबासा : आंगनबाड़ी में रेडी टू इट फूड के उठाव और डिलेवरी को लेकर बराबर समस्या बनी रहती है. कभी आंगनबाड़ी तक समय पर रेडी टू इट फुड का पैकेट नहीं पहुंच पाता है, तो कभी समय पर रेडी टू इट फुड लाने के गाड़ी समय पर फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पाती है. इस कारण […]
चाईबासा : आंगनबाड़ी में रेडी टू इट फूड के उठाव और डिलेवरी को लेकर बराबर समस्या बनी रहती है. कभी आंगनबाड़ी तक समय पर रेडी टू इट फुड का पैकेट नहीं पहुंच पाता है, तो कभी समय पर रेडी टू इट फुड लाने के गाड़ी समय पर फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पाती है. इस कारण रेडी टू इट फुड आंगनबाड़ी तक समय पर पहुंच नहीं पाता है. इस समस्या से कैसे निजात पायी जाये, इसकी जिम्मेवारी चाईबासा की प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय व सरायकेला के प्रशिक्षु आइएएस को दी गयी थी. दोनों प्रशिक्षु आइएएस ने पतरातु में जहां रेडी टू इट फुड बनता है, वहां का निरीक्षण किया.
इसे कैसे सुधारा जायेगा और कहां परेशानी है, इस विषय को लेकर गुरुवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कोल्हान के तीनों जिले से आये सीडीपीओ को प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय ने समस्या और निदान पर कई जानकारी दी. सीडीपीओ से सुझाव लिया. मौके पर कोल्हान आयुक्त अरूण, उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी, सरायकेला प्रशिक्षु आइएएस उपस्थित थे. नैंसी सहाय ने समाधान के लिए इंस्पेक्शन एफ फॉर आंगनबाड़ी नाम की एक सॉफ्टवेयर डेवलप करने की बात कही. इससे सारी समस्या हद तक हल हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement