चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड के जानुमबेड़ा गांव छह माह से अंधेरे में है. मार्च माह में गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. तब से आज तक जले ट्रांसफॉर्मर को बिजली विभाग ने नहीं बदला है.
गांव के लोगों ने इस संबंध में कई बार बिजली विभाग से शिकायत की है. लेकिन उन्हें हर दफा विभाग द्वारा कुछ दिनों में ट्रांसफॉर्मर बदलने के आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.