औरंगाबाद (सदर) : अगर चैन से सोना है, तो जाग जाइये. क्योंकि, अगर आप बिजली चोरी करते हैं, तो कभी भी आपकी रात की नींद हराम हो सकती है.
जी! हां अगर आपने अभी तक विद्युत विभाग से वैध कनेक्शन नहीं लिया है और अवैध रूप से बिजली जला रहे हैं, तो कभी भी विद्युत विभाग का शिकंजा कस सकता है. विद्युत विभाग अब तक तो सिर्फ दिन में ही बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी कर रही थी. लेकिन, शुक्रवार से उसने अपना रूटीन बदल लिया है.
अब विद्युत चोरी करनेवालों के विरुद्ध रात और दिन दोनों समय छापेमारी अभियान चलेगी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर कुमार के हवाले से जानकारी देते हुए विद्युतकर्मी मनीष सिंह ने बताया कि अक्सर लोग चालाकी करते हुए दिन में लगे अवैध टोके उतार लिया करते हैं. इसके बाद फिर, रात होते ही टोके फंसा कर अवैध रूप से बिजली जलाते हैं. इसे देखते हुए विद्युत विभाग ने यह तय किया है कि अब रात्रि में भी विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी शुरू की जायेगी.
इस क्रम में शुक्रवार की देर रात छापेमारी भी की गयी. श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में आइडिया मोबाइल फोन के लगे टावर में तकनीकी सहायक धनंजय सिंह एवं गार्ड लल्लू सिंह अवैध रूप से बिजली जला रहे थे.
उन्हें सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार व कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार की छापेमारी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उनके ऊपर चार लाख एक हजार 57 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.