Advertisement
129 में 101 छात्राएं वापस स्कूल लौटीं
चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हॉस्टल छोड़ कर भागी 129 छात्राओं में से 101 छात्राएं दोपहर तक वापस हॉस्टल में लौट आयी. प्रत्यके छात्राओं को स्कूल और प्रशासन के लोगों को उनके घर पर जाकर लाना पड़ा. शुक्रवार को पूरे दिन प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के लोग छात्राओं को उनके घर से […]
चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हॉस्टल छोड़ कर भागी 129 छात्राओं में से 101 छात्राएं दोपहर तक वापस हॉस्टल में लौट आयी. प्रत्यके छात्राओं को स्कूल और प्रशासन के लोगों को उनके घर पर जाकर लाना पड़ा. शुक्रवार को पूरे दिन प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के लोग छात्राओं को उनके घर से लाने में जुटे रहे.
बताया जा रहा है कि देर शाम तक छात्राओं का हॉस्टल में आने का सिलसिला जारी था. उल्लेखनीय है कि मझगांव कस्तूरबा विद्यालय की 129 छात्राएं शुक्रवार को हॉस्टल छोड़कर भाग गयी.
विद्यालय से हटाये गये चार शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग पर छात्राओं ने विरोध का यह रास्ता अपनाया था.इसके बाद स्कूल में काफी अफरा-तफरी मच गयी थी. बताया जा रहा है कि पूरे मामले में हटाये गये शिक्षकों की भूमिका संदिग्ध है. डीसी ने भी हटाये गये शिक्षकों को छात्राओं को भड़काने का आरोपी माना है. बताया जा रहा है कि शनिवार को दोषी पर कार्रवाई की अनुशंसा डीसी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement