21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधन से नाराज कस्तूरबा की छात्राएं हॉस्टल से भागीं

चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को बागी तेवर अपनाया. विद्यालय के चार शिक्षकों को हटाये जाने से नाराज 138 छात्राओं ने सुबह छह बजे हॉस्टल छोड़ दिया. वार्डेन और अन्य शिक्षिकाओं के काफी मान-मनौव्वल के बाद नौ छात्राएं वापस लौटी. सुबह 9.30 बजे मझगांव सीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति […]

चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को बागी तेवर अपनाया. विद्यालय के चार शिक्षकों को हटाये जाने से नाराज 138 छात्राओं ने सुबह छह बजे हॉस्टल छोड़ दिया. वार्डेन और अन्य शिक्षिकाओं के काफी मान-मनौव्वल के बाद नौ छात्राएं वापस लौटी. सुबह 9.30 बजे मझगांव सीओ व थाना प्रभारी की उपस्थिति में छात्राओं की गिनती की गयी.
कुल 252 छात्राओं में से 123 छात्राएं ही हॉस्टल में उपस्थित मिलीं. छात्राओं की ओर से नामांकन फॉर्म में दिये गये मोबाइल नंबर पर उनके परिजनों को बारी-बारी से फोन पर भी उनके घर पहुंचने की जानकारी ली गयी. छात्राओं को उनके घर से लाने के लिए प्रशासन की ओर से तीन निजी वाहन की व्यवस्था की गयी थी. शाम के लगभग छह बजे पहली खेप में 35 और दूसरी खेप 24 छात्राओं को हॉस्टल लाया गया.
चार शिक्षकों के हटाने से फूटा आक्रोश
तीन पुरुष व एक महिला शिक्षक को नयी बहाली में नहीं चुने जाने को लेकर छात्राओं की नाराजगी सामने आयी. छात्राओं का कहना है कि ये चारों शिक्षक बढ़िया से पढ़ाते थे. हर सवाल और समस्या का समाधान करते थे. इन चारों शिक्षकों के स्थान पर नियुक्त नयी शिक्षिकाएं उन्हें सही ढंग से नहीं पढ़ाती हैं. सवाल पूछने पर कल पर टाल देती हैं. छात्राओं की मांग है कि कम से कम मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होने तक हटाये गये उन चारों शिक्षकों को नियुक्ति किया जाये.
छात्राओं को भड़काया गया, प्राथमिकी होगी
कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के हाॅस्टल छोड़ने के मामले में सीओ ने जांच रिपोर्ट दे दी है. घटनाक्रम में यह बात सामने आयी है कि विद्यालय से हटाये गये शिक्षकों ने ही छात्राओं को भड़काया है. मामले में वार्डेन व शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जल्द ही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.
अबुबकर िसदिख पी, डीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें