19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने पटक कर एक को मार डाला

कुंडहित : मंगलवार की बीती देर शाम कुंडहित के बाजनापाड़ा में एक ग्रामीण को हाथी ने बेरहमी से कुचल कर मार डाला. जिसे लेकर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर हंगामा मचाया. जानकारी के मुताबिक मृतक अनल मुर्मू (50 वर्ष) दुर्गापुर गांव से फुटबॅाल खेल देखकर घर लौट रहा था […]

कुंडहित : मंगलवार की बीती देर शाम कुंडहित के बाजनापाड़ा में एक ग्रामीण को हाथी ने बेरहमी से कुचल कर मार डाला. जिसे लेकर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर हंगामा मचाया. जानकारी के मुताबिक मृतक अनल मुर्मू (50 वर्ष) दुर्गापुर गांव से फुटबॅाल खेल देखकर घर लौट रहा था कि रास्ते में जंगली हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला.
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि हाथी इतना आक्रोशित था कि उसके शरीर काे क्षत-विक्षत कर डाला और पास के एक धान के खेत में अपने पैर से शव को गीली मिट्टी में दबा दिया.
प्रशासन को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना
शव को लेने पहुंचे थाना प्रभारी केडी झा, बीडीओ अरबिंद ओझा, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुखनंदन कुमार को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने रेंजर पर जमकर भड़ास निकाली तथा जिला वन पदाधिकारी के आने की मांग पर अड़े रहे. अन्त में पुलिस को भी ग्रामीणों के जिद के आगे झुकना पड़ा.
काफी देर बाद जिला वन पदाधिकारी राज कुमार साह घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर हाथी को 24 घंटे के भीतर भगाने का आश्वासन दिया.
मृतक की पत्नी रासमुनी टुडू को तत्काल 25 हजार रुपये दिया गया तथा 2 लाख 25 हजार रुपये एक माह के भीतर देने का आश्वासन दिया. वहीं मृतक के पत्नी को पारिवारिक लाभ, इंदिरा आवास तथा पेंशन देने का भी आश्वासन दिया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने रेंजर पर आरोप लगाया कि हाथी हर साल आता है, लेकिन न तो रेंजर और न ही विभाग के लोग हाथी भगाने के लिए आते हैं.
बनकाठी मुखिया आपेश्वर हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू तथा आजसू महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूर्णिमा धर ने मामला को लेकर ग्रामीणों से वार्ता की. मौके पर नाला पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर के अलावे बागडेहरी, कुंडहित तथा नाला के पुलिस जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें