चाईबासा : फैलिन तूफान के कारण अस्थायी शिविरों में शरण लेने वाले लोग लोग अब घर लौटने लगे हैं. 48 घंटों बाद मौसम साफ होने व इलाकों में जमा पानी निकल जाने के बाद अन्य स्थानों पर ठिकाना बनाये लोग घर लौट आये है.
चाईबासा में माधव सभागार, खिरवाल धर्मशाला, रूंगटा स्कूल, श्रद्धानंद बालिका विद्यालय, डुंगीसाही मध्य विद्यालय और मध्य विद्यालय धोबी तालाब में लगभग 624 तूफान पीड़ितों ने शरण ली थी. सभी अब घरों को लौट आये है.
तीन दिन बाद शुरू होगी जांच
तूफान पीड़ितों को मुआवजा तीन दिन बाद मिलेगा. गुरुवार से तीन दिनों तक पंचायत सेवक, जन सेवक प्रभावित इलाकों में मकानों का निरीक्षण करेंगे. मिट्टी गिली होने के कारण मकानों के धंसने की संभावना जतायी जा रही है. इसलिए तीन दिनों के बाद ही प्रभावित इलाकों की पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद ही मुआवजे की घोषणा की जायेगी.