Advertisement
सिर्फ गड्ढे हैं, जाम तो लगेगा ही
महाजाम. उपायुक्त के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने एनएच-6 का जायजा लिया, कहा बहरागोड़ा : उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एके राणा और एसडीओ अतुल सिंघाल ने गम्हरिया स्थित एनएच-6 का निरीक्षण किया. एनएच पर उभरे गड्ढों को देख अधिकारियों ने सड़क पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा […]
महाजाम. उपायुक्त के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने एनएच-6 का जायजा लिया, कहा
बहरागोड़ा : उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एके राणा और एसडीओ अतुल सिंघाल ने गम्हरिया स्थित एनएच-6 का निरीक्षण किया. एनएच पर उभरे गड्ढों को देख अधिकारियों ने सड़क पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जाम लगना स्वाभाविक है.
ग्रामीणों ने जर्जर एनएच से हो रही परेशानियों के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा कि जाम के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों ने पूछा कब तक सड़क बनेगी. श्री राणा ने ग्रामीणों से कहा कि ओड़िशा से बंगाल सीमा तक 111.6 किमी फोरलेन निर्माण के लिए जुलाई माह में एलएनटी कंपनी को स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन उस कार्य में विलंब होगा. फिलहाल गड्ढों को भरने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एनएएचआइ के कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में बात हुई है. उपायुक्त के निर्देश पर एनएच 6 का जायजा लेने पहुंचे हैं. उन्हें इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. मौके पर थाना प्रभारी अंजनी कुमार उपस्थित थे. इसके बाद वे विधायक कुणाल षाड़ंगी से मिले और वस्तु स्थिति से अवगत कराया.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच छह और 33 पर 192 घंटों से लगा महाजाम से शनिवार को चालकों को थोड़ी राहत मिली. शनिवार से वाहन आगे बढ़ने लगे. इससे चालकों को थोड़ी रात मिली. वहीं पुलिस ने चार सितंबर की रात गम्हरिया के पास एनएच-छह के बीच में पड़े भारी कंटेनर को साइड किया.
इसके लिए पुलिस ने तीन क्रेन की मदद ली. थाना प्रभारी अंजनि कुमार को कंटेनर साइड करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है. कंटेनर के साइड होने और बारिश नहीं होने से वाहन तेजी से सरकने लगे. बावजूद एनएच पर जाम की स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement