30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत तेरेसा स्कूल जीता

चाईबासा : 16वीं कोल्हान पोड़ाहाट अंतर विद्यालय मुन्ना मुन्नी फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संत तेरेसा मध्य विद्यालय, झींकपानी और बालिका वर्ग में संत थोमस मध्य विद्यालय, गांदेडुंगरी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बालक वर्ग में संत पौल मध्य विद्यालय, मालुका और बालिका वर्ग में संत पौल विद्यालय, गोइलकेरा उपविजेता हुए. विजेता व उपविजेता […]

चाईबासा : 16वीं कोल्हान पोड़ाहाट अंतर विद्यालय मुन्ना मुन्नी फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संत तेरेसा मध्य विद्यालय, झींकपानी और बालिका वर्ग में संत थोमस मध्य विद्यालय, गांदेडुंगरी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

बालक वर्ग में संत पौल मध्य विद्यालय, मालुका और बालिका वर्ग में संत पौल विद्यालय, गोइलकेरा उपविजेता हुए. विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी, मेडल और जर्सी दिए गए. बालक वर्ग में संत तेरेसा मध्य विद्यालय, झींकपानी का सौरभ गोप तीन गोल के साथ बेस्ट स्कोरर और पांच गोल के साथ संत थोमस मध्य विद्यालय, गांदेडुंगरी की मुन्नी बेसरा बेस्ट स्कोरर रही.

सुदर्शन पिंगुवा और शुशारी बारजो को बेस्ट प्लेयर चुना गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. शर्मा ने इस मौके पर कहा कि छात्रछात्राओं का खेल प्रदर्शन काफी सराहनीय है. इससे शारीरिक मानसिक विकास होता है. खेल के साथसाथ अन्य शैक्षणिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना चाहिए.

फादर पुतुमाई राज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर समाजसेवी विकास दोदराजका, इर्शाद, फादर एडविन, सिस्टर नीलम, सिस्टर बलमदीना, खेल कमिटि के सदस्य ब्रदर अनिल, लेयोनार्ड, फिलिप, विक्टर, फ्रांसिस जेवियर देवगम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें