19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम सिंहभूम : 11 सब इंस्पेक्टर व 30 एएसआइ का तबादला

चाईबासा : एसपी स्तर शुक्रवार को पुलिस महकमे में फेर बदल किया गया है. इसके तहत जिले के चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. दो नये पुलिस अवर निरीक्षक को थानेदार की जिम्मेदारी गयी है.शुक्रवार को कुल 11 पुलिस अवर निरीक्षक व 30 सदर अवर निरीक्षक का तबादला किया गया है. नोवामुंडी थाना […]

चाईबासा : एसपी स्तर शुक्रवार को पुलिस महकमे में फेर बदल किया गया है. इसके तहत जिले के चार थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. दो नये पुलिस अवर निरीक्षक को थानेदार की जिम्मेदारी गयी है.शुक्रवार को कुल 11 पुलिस अवर निरीक्षक व 30 सदर अवर निरीक्षक का तबादला किया गया है. नोवामुंडी थाना प्रभारी दिगविजय सिंह को मुफ्फसिल थाना प्रभारी बनाया गया है.
सोनुवा थाना प्रभारी वृजलाल राम को नोवामुंडी थाना प्रभारी तथा जेटिया थाना प्रभारी रोहित कुमार को सोनुवा थाना प्रभारी व जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर राम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गोपनीय शाखा की जिम्मेदारी दी गयी है.
वहीं सदर थाने में पदास्थापित लक्ष्मी कुमारी को जगन्नाथपुर थाना प्रभारी, गुवा थाने में पदास्थापित सनादेव टोप्पो को जेटिया थाना प्रभारी बनाया गया है.
पुलिस केंद्र चाईबासा में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक विजय भूषण मिंज को मुफ्फसिल थाना, रामेश्वर राम को चक्रधरपुर थाना, गजेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध प्रवाचक, रविंद्र कुमार ठाकुर को गुवा थाना, बच्चन राय को मुफ्फसिल थाना, पुलिस केंद्र में नियुक्त सदर अवर निरीक्षक महादेव दूबे को टोंटो थाना, सनाउल्लाह खां को गोइलकेरा थाना, तनवीरूल हसनैन को जगन्नाथपुर थाना, जयराम मिश्र को चिड़िया ओपी, शंभू सिंह को कराईकेला थाना, जेल गार्ड चाईबासा में तैनात लाल मोहन राय को मंझगांव थाना, महादेवशाल में प्रतिनियुक्त मदन तिवारी को मुफ्फसिल थाना, टिमार पिकेट पर प्रतिनियुक्त बहादूर मरांडी को चक्रधरपुर थाना, सत्य नारायण गोस्वामी को किरीबुरू थाना, कंचन कुमार को टोंटो थाना, पुलिस केंद्र चाईबासा में नियुक्त नव प्रोन्नत लाल बाबू ठाकुर को जगन्नाथपुर थाना, कन्हैया सिंह को गुवा थाना, निरंजन कुमार मिश्र को छोटा नागरा थाना, विजय कुमार द्विवेदी को जराइकेला थाना जय राम प्रसाद को किरीबुरू थाना, अशोक कुमार सिंह को तांतनगर ओपी, कृष्णा बैठा को जराईकेला थाना, विनोद कुमार सिंह को सदर थाना, सुमेश्वर पासवान को बंदगांव थाना, राम प्रवेश प्रसाद यादव को चिड़िया ओपी, सर्वदेव राय को सदर थाना, अरविंद कुमार साहनी को जराईकेला थाना, नवलेश्वर श्र्मा को चक्रधरपुर थाना व सुरेंद्र सिंह को जेल गार्ड के तौर पर नियुक्ति दी गयी है.
जबकि सदर थाने में नियुक्त अतिकुर रहमान खान को पंड्राशाली व दुधेश्वर दास को मंझारी थाना, तांतनगर ओपी में नियुक्त संतोष कुमार झा को सोनुवा थाना, जगन्नाथपुर थाने में तैनात वृजनंदन सिंह को गोइलकेरा थाना, किरीबुरू थाने में नियुक्त कृपाशंकर शर्मा को मुफ्फसिल थाना, जराइकेला थाना में नियुक्त पन्ना लाल महथा को चक्रधरपुर थाना व सोनुवा थाने में नियुक्त अशोक कुमार गुप्ता को नोवामुंडी थाना में नियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें