Advertisement
चक्रधरपुर बाजार में डकैती, एक धराया
रात आठ बजे हथियार बंद अपराधियों ने बोला धावा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर राणी सती मंदिर के समीप एक दुकान में गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे छह हथियार बंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने उनमें से एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया. जानकारी के […]
रात आठ बजे हथियार बंद अपराधियों ने बोला धावा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर राणी सती मंदिर के समीप एक दुकान में गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे छह हथियार बंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने उनमें से एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया.
जानकारी के मुताबिक करीब आठ बजे थाना रोड निवासी संजू भगेरिया अपनी गल्ला दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. तभी तीन दो दोपहिया वाहनों में सवार हो कर छह अपराधी वहां आये. लगभग 10 मिनट तक सामानों की खरीदारी की. उसके बाद अचानक दुकान में घुस आये. सभी देशी कट्टा व अन्य हथियार से लैस थे. एक ने दुकानदार से रुपयों से भरा बक्शा छीन लिया. दुकानदार संजू भगेरिया ने शोर मचाना शुरू किया तो एक अपराधी ने फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चल पायी. शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग तत्काल इकट्ठा हो गये. लोगों ने अपराधियों का पीछा किया.
इस क्रम में एक वाहन में तीन अपराधी सवार होकर भागने में सफल रहे. वहीं एक वाहन स्टार्ट नहीं होने के कारण तीन अपराधी वाहन छोड़ कर भाग रहे थे. स्थानीय लोगों ने तीनों का पीछा किया. उनमें से एक अपराधी पकड़ा गया. लोगों ने उसकी जम कर धुनाई की.
सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके जायसवाल, थाना प्रभारी रतन कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंचे. भीड़ से अपराधी को अपने कब्जे में लिया. वहीं पकड़े गये अपराधी के निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.
दिनभर की बिक्री की राशि ले गये बदमाश : दुकानदार
दुकानदार संजू भगेरिया बताया कि घटना को अंजाम देने आये छह अपराधी एक एक्टिवा और दो पैशन प्रो वाहन से आये थे. अचानक छह व्यक्ति को हथियार के साथ देख वह सहम गये.
शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को वाहन समेत धर दबोचा. जिस वक्त यह वारदात हुई, शहर में बिजली नहीं थी. अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. व्यापारी संजू भगेरिया ने बताया कि दुकान में दिन भर की बिक्री की रकम थी. अपराधी कितने रुपये ले गये, बता पाना मुश्किल है. घटना के बाद सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी.
उसी समय दुकान को बंद कर दिया. सभी अपराधियों के पास बंदूक थी. हो हल्ला मचाने पर एक अपराधी ने फायरिंग करने का प्रयास भी किया, लेकिन मिस फायर हो गया. उन्होंने बताया कि अचानक दुकान में अपराधी घुस आये. इससे पहले कभी भी इन अपराधियों को नहीं देखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement