Advertisement
कॉलेज करायेंगे प्रतियोगिता, विवि देगा पुरस्कार
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का 7वां स्थापना दिवस 13 अगस्त को विवि परिसर में मनाया जायेगा. इसको लेकर विवि प्रबंधन की तैयारियां तेज हो गयी है. विवि के सभी कॉलेजों के शिक्षक, शिक्षिका, प्रिंसिपल व विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे. इस बार विवि की ओर से विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. स्थापना दिवस […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का 7वां स्थापना दिवस 13 अगस्त को विवि परिसर में मनाया जायेगा. इसको लेकर विवि प्रबंधन की तैयारियां तेज हो गयी है. विवि के सभी कॉलेजों के शिक्षक, शिक्षिका, प्रिंसिपल व विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे. इस बार विवि की ओर से विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. स्थापना दिवस को लेकर विवि की ओर से कॉलेजों को आवेदन भेजा जा रहा. जिसमें स्थापना की नियमावली को बताया गया है.
सभी कॉलेजों में प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कोल्हान विवि ने आदेश दिया कि 7वां स्थापना दिवस को लेकर विवि के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज अपने स्तर से प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इसमें मुख्य रूप से वाद-विवाद, नृत्य, संगीत, लेख आदि प्रतियोगिता शामिल की गयी है.
विवि ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जो विद्यार्थी प्रथम स्थान हासिल करेगा उसे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा विवि ने कहा कि महाविद्यालय में वर्ष 2014-15 में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी की सूची उनका नाम सहित पूरे विवरण के साथ विवि सात अगस्त तक जमा करने को कहा है. उस खिलाड़ी को भी स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
कॉलेज वहन करेंगा खर्च
विद्यार्थियों का विवि के समारोह में अवागमन का खर्च कॉलेज प्रबंधन करेंगी. इस संबंधित अधिक जानकारी के लिये कॉलेज के प्रिंसिपल कुलसचिव डॉ एससी दास अथवा डीएसडब्ल्यू डॉ पद्माजा सेन संकर्प कर सकते है.
स्थापना दिवस को लेकर विवि की ओर से तैयारी आरंभ हो गयी है. इस संबंध में सारे कॉलेज व अतिथियों को पत्र लिखा जा रहा है. 13 अगस्त को विवि परिसर में ही समारोह का आयोजन किया गया है.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement