Advertisement
सदर अस्पताल में सहियाओं ने किया हेल्प डेस्क का बहिष्कार
चाईबासा : सदर अस्पताल में चल रहा हेल्प डेस्क शुक्रवार से बंद हो गया. यहां काम करने वाली सहियाओं ने हेल्प डेस्क में काम करने से इनकार कर दिया है. सहियाओं का कहना कि उन्हें नये आदेश की जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि वे या तो हेल्प डेस्क में कार्य कर […]
चाईबासा : सदर अस्पताल में चल रहा हेल्प डेस्क शुक्रवार से बंद हो गया. यहां काम करने वाली सहियाओं ने हेल्प डेस्क में काम करने से इनकार कर दिया है. सहियाओं का कहना कि उन्हें नये आदेश की जानकारी दी गयी है.
इसमें कहा गया है कि वे या तो हेल्प डेस्क में कार्य कर 600 रुपये ले या फिर सव्रे रिपोर्ट का काम कर 1000 रुपये ले. दोनों काम के लिए पैसा उन्हें नहीं दिया जायेगा. नये गाइड लाइन के बाद सहियाओं ने हेल्प डेस्क की जगह सव्रे रिपोर्ट में भाग लेने को प्राथमिकता दी है.
पहले सहियाएं दोनों ही जगह काम कर रही थी. लेकिन हेल्प डेस्क में काम करने वाली सहियाओं को अप्रैल 2015 से पैसा नहीं मिला है. पैसा मांगने पर डीपीएस सेमुएल सोय की ओर से सहियाओं को नये आदेश की जानकारी दी गयी. इसके बाद शुक्रवार से ही हेल्प डेस्क के काम का बहिष्कार कर दिया है.
मरीजों के लिए था हेल्प डेस्क
सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को उनकी समस्या से संबंधी विभाग व डॉक्टरों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी थी. हेल्प डेस्क में एक सहिया को माह में चार दिन काम करना होता है. जिसके एवज में उसे हर दिन का 150 रुपया मिलता है.
सहियाओं द्वारा हेल्प डेस्क में काम करने से इनकार किये जाने की जानकारी नहीं है. मामले की जांच करेंगे तथा हेल्प डेस्क व सव्रे के काम में से किसी एक का ही पैसा सहियाओं को मिलने संबंधी मामले पर गाइड लाइन का पालन किया जायेगा.
जगत भूषण प्रसाद, सविल सजर्न
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement