28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोंटो प्रमुख ने हड़पे मृतकों के पैसे

चाईबासा : टोटों प्रमुख तथा जेवीएम नेता पर गीता सुंडी पर गंभीर आरोप लगे हैं. गीता सुंडी पर दुर्घटना में मारे गये परिजनों को बाबूलाल मरांडी की ओर से दिये गये एक–एक लाख कर राशि अब तक नहीं देने का आरोप है. यह आरोप मृतकों के परिजनों के साथ–साथ खुद जेवीएम के केंद्रीय कार्य समिति […]

चाईबासा : टोटों प्रमुख तथा जेवीएम नेता पर गीता सुंडी पर गंभीर आरोप लगे हैं. गीता सुंडी पर दुर्घटना में मारे गये परिजनों को बाबूलाल मरांडी की ओर से दिये गये एकएक लाख कर राशि अब तक नहीं देने का आरोप है. यह आरोप मृतकों के परिजनों के साथसाथ खुद जेवीएम के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य सोना देवगम ने लगाया है.

इसे लेकर टोंटो प्रखंड के पुरनापानी हाट में मंगलवार को ग्रामीणों की एक बैठक भी आयोजित हुई थी, जिसमें चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा भी उपस्थित थे. इसी बैठक में मृतकों के परिवार वालों ने गीता सुंडी पर जेवीएम के पार्टी फंड से मिले पैसे को हड़पने का आरोप लगाया था.

परिवारवालों का आरोप

मृतकों के परिजन बुधनी सुंडी, दसमा सुंडी का कहना है कि गीता सुंडी ने बैंक में खाता खोल कर उनकों उनका पैसा वापस करने को कहा था, अब तक पैसा वापस नहीं हुआ है. गीता सुंडी की मंशा पर उन्हें शक हो रहा है. शायद वह पैसा अब वापस नहीं करना चाह रही है.

धोखे से ले गयी रैली में

बीरसिंहहातु गांव के सरदार सुंडी, मंगल सिंह अंगरिया, मथुरिया अंगरिया, प्रधान अगरिया, पाईकरिया अंगरिया, कांडे बादरा, विक्रम अंगरिया ने कहा कि झूठ बोल कर जुर्माना का भय दिखा कर गीता सुंडी रैली में ले गयी थी. चोटिल होने के कारण वे काम के लिए असमर्थ हैं. उनको तो वे पार्टी पूछ रही है.

कार्रवाई होगी : देवगम

जेवीएम के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सोना देवगम ने कहा कि पार्टी की सम्मेलन में ले जाने तथा मृतकों की राशि हड़प करने लिये गीता सुंडी द्वारा किये गये धोखाधड़ी के खिलाफ आलाकमान को सूचित कर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

मृतकों के पीड़ित परिवार को हरहाल में न्याय मिलेगा. घायलों के लिये रोजागर की व्यवस्था का प्रयास किया जायेगा.

लगाया था आरोप: बिरुवा

चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि मंगलवार को पुरनापानी हाट में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में वे भाग लिये थे. यहां मृतकों के परिवारवालों द्वारा गीता सुंडी पर पैसा हड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने मामले की संज्ञान लेने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें