चाईबासा : सदर अस्पताल में संक्रमण कक्ष के समीप पड़े बायो कचरे को बुधवार को साफ कर दिया गया. इसके साथ ही सिविल सजर्न ने अस्पताल के सभी मेडिकल वेस्ट को हर हाल में बायो मेडिकल किट में डालने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए जिम्मेदारी तय करने के अलावा लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आदेश भी दिया गया है.
प्रभात खबर ने बुधवार को ‘‘खुले में फेंका जा रहा सूई–सीरिंज व बायो कचरा’’ शीर्षक से खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था. खबर छपने के बाद ही अतिरिक्त मजदूर लगाकर अस्पताल परिसर की सफाई की गयी.