किरीबुरू : बड़ाजामदा थाना अंतर्गत बोकला पुल के समीप सोमवार की रात बोलेरो पटलने से तीन लोग घायल हो गये. तीन घायल किरीबुरू हिलटॉॅप के निवासी है. ये लोग बोलेरो से जगन्नाथपुर जा रहे थे. घायलों में जीवन सिंह कुंटिया, असलम हेस्सा पूर्ति व सुनील पूर्ति शामिल है.
घायलों को पहले बड़ाजामदा रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें सेल के किरीबुरू अस्पताल रेफर किय गया है. घायलों में असलम हेस्सा पूर्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो बोकना पुल के समीप से गुजर रही थी. तभी सामने से तेज रफ्तार में हाइवा आ गया. दोनों वाहनों की संभावित टक्कर को बचाने के क्रम में बोलेरो चालक का नियंत्रण टूट गया और बोलेरो पलट गया. लोगों ने बोलेरो से जख्मी तीनों को उतार कर बड़ाजामदा अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सेल के किरीबुरू अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
