बड़बिल कॉलेज व जोड़ा महिला कॉलेज में मतदान
बड़बिल : बड़बिल और जोड़ा वीमेंस कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्र–छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए माहौल को प्रतिस्र्पद्धी बना दिया. बड़बिल कॉलेज में अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशियों को पीछा छोड़ते हुए मोहम्मद सद्दाम हुसैन 182 मतों से छात्र संघ अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में सफल रहे.
यहां महासचिव पद पर चार प्रत्याशियों को हराकर स्वराज कुमार महतो 157 मतों के साथ जीत दर्ज करायी. उधर जोड़ा वीमेंस कॉलेज में 77 मतों के साथ मनास्मिता महापात्र नयी अध्यक्ष चुनी गयी. यहां 78 मतों के साथ बनीता महापात्र को महासचिव चुना गया.
चुनाव को लेकर प्रशासन के सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. महिला कॉलेज में चुनाव को लेकर छात्राओं में उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में छात्राओं ने मतदान में हिस्सा लेकर अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदों पर प्रत्याशियों का चयन किया.