Advertisement
काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे सफाईकर्मी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल को जारी रखते हुए रथ यात्रा व ईद त्योहार के मद्देनजर दो दिन काला बिल्ला लगा कर सफाई कार्य करने की घोषणा की. नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह व कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम के अगुवाई में हड़ताली सफाई कर्मचारियों के साथ […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल को जारी रखते हुए रथ यात्रा व ईद त्योहार के मद्देनजर दो दिन काला बिल्ला लगा कर सफाई कार्य करने की घोषणा की.
नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह व कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम के अगुवाई में हड़ताली सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में अध्यक्ष श्री साह व कार्यपालक पदाधिकारी श्री राम ने सफाई कर्मचारियों को रथयात्रा व ईद में सफाई कार्य करने की अपील की. इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के बात पर दो दिन मुस्लिम मुहल्ला व रथयात्रा स्थल में सफाई कार्य करने की हामी भरी. मालूम रहे कि पिछले सात दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सफाई कर्मचारी है.
झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के चक्रधरपुर अध्यक्ष सतानत मुखी ने कहा कि अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के आग्रह पर 17 व 18 जुलाई को सफाई कार्य चलेगा. ट्रैक्टर कीमदद से कूड़ा कचड़ा की सफाई होगी. हड़ताल अनिश्चित कालीन जारी रहेगा. दो दिन काला बिल्ला लगा कर सफाई कर्मचारी कार्य करेंगे. इस बैठक में अशोक कुमार,अरुण सिंह, मनोरंजन बोदरा समेत अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement