बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पाटपुर के चालक आबिद हुसैन ने अपनी पत्नी से झगड़ा कर अपने घर में ही गले में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. गले में रस्सी का फंदा लगा वह पंखा से झूल भी गयी. मगर उसकी बेटी गुड़िया की सूझबूझ से उसकी जान बच गयी.
आबिद की स्थिति गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से एमजीएम भेजा गया है. घटना सोमवार की दोपहर की है. जानकारी के मुताबिक आबिद हुसैन ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी हसीना बीबी के साथ झगड़ा किया. सड़क पर ला कर पत्नी की पिटाई की. पुलिस को घटना की जानकारी देने हसीना बीबी अपने पुत्र के साथ थाना गयी.
इसी बीच आबिद अपने घर में घुसा और पंखा के सहारे गले में रस्सी का फंदा लगा कर झूल गया, तभी उसकी बेटी गुड़िया घर में आ गयी. उसने अपने पिता को फंदे से झूलते देखा, तो पहसुल से रस्सी का फंदा काट दिया. इससे आबिद जमीन पर गिरा. इलाज के लिए उसे पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने इलाज किया.
स्थिति को गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है. इधर आबिद की पत्नी ने बताया कि वह हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. सोमवार को सड़क पर ला कर उसकी पिटाई की. इस विषय पर वह पहले भी महिला समिति को आवेदन दे चुकी है.