15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल अदालत में दो बंदियों को राहत

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चाईबासा के तत्वाधान में मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव रामा शंकर सिंह ने किया. इस अवसर पर अपराधिक वादों के निष्पादन हेतु बेंचों का गठन किया […]

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चाईबासा के तत्वाधान में मंडल कारा में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की.

कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव रामा शंकर सिंह ने किया. इस अवसर पर अपराधिक वादों के निष्पादन हेतु बेंचों का गठन किया गया. जिसमें मुख्य न्यायिक दंडधिकरी राकेश कुमार सिंह, निबंधक बीके सहाय, न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार, मनोज कुमार शर्मा मनोरंजन कुमार उपस्थित थे.

जेल अदालत में कुल दो अपराधिक मामलों का फैसला किया गया. जिससे दो जेल बंदी लाभांवित हुए. जेल अदालत के पश्चात कारा प्रांगण में उपस्थित बंदियों के बीच न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कानूनी जानकारी क्रमश: प्ली बार्गेनिंग, मध्यस्थता, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, शिक्षा का मैलिक अधिकार आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. 19 से 23 नवंबर तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें