चाईबासा : चक्रधरपुर की ज्ञान गंगा किताब दुकान के पास से पकड़ा गया नक्सली पासिंग दिग्गी उर्फ राहुल उर्फ कुंदा ने तीन सितंबर को संकरा मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी पुलिस को दी है.
पुलिस मुख्यालय में नक्सली की गिरफ्तारी व उससे मिली जानकारी का खुलासा मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम के एसपी पंकज कंबोज ने किया.
मुठभेड़ में मरने वालों में लोटा पहाड़ का हाथीराम, जरकंडी का सुरेश, गोइकेला का कांडे, मुरू का कृष्णा, तमाड़ का मधु व सिमडेगा का अखिलेश शामिल है. पांच से छह लोग घायल हैं. पुलिस नक्सली के बयान का सत्यापन करा रही है. जांच में हाथीराम के मामले को सच पाया गया है. दुष्कर्म के मामले में हाथीराम जेल की सजा काट चुका है. गांव से निकाले जाने के बाद वह पासिंग के जरिये नक्सली संगठन से जुड़ा था.
दस लोगों को जोड़ चुका है
नक्सली प्रसाद जी का विश्वासी पासिंग अब तक दस लोगों को नक्सली संगठन से जोड़ चुका है. सोनुवा थाने में 32/09 को दर्ज नक्सली मामले में वह एक साल की सजा काट चुका है. वर्तमान में वह सोनुवा थाना अंतर्गत लोंजो में राशन की दुकान खोलकर उसकी आड़ में नक्सलियों के लिए काम करता था. लगभग छह माह से पुलिस को उसकी गतिविधियों की रिपोर्ट मिल रही थी.
पुलिस ने उसके गांव में दबिश भी डाला था, लेकिन वह हाथ नहीं आया. मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात उसे चक्रधरपुर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देसी पिस्तौल तथा एक गोली बरामद की गयी है.
चोकरो चाकी की तलाश
पासिंग की तरह संगठन से युवाओं को जोड़ने का काम करने वाले कुदाबुड़ा गांव निवासी चोकरो चाकी की पुलिस को तलाश है. इस साल के जनवरी माह में कुदाबुड़ा से दामु मोची का शव बरामद हुआ था. उसकी हत्या नक्सलियों ने की है. उसकी हत्या में पासिंग व चोकरो का भी हाथ था. गांव के जगमोहन मोदी के भाई की हत्या दामु ने की थी. इसका बदला लेने के लिए नक्सलियों ने उसकी निर्ममता से हत्या कर दी थी.
संकरा मुठभेड़ मारे गये नक्सली
हाथीराम–लोटापहाड़
सूरेश–जरकंड़ी
कांड़े–गोईलकेरा
कृष्णा–मुरू
मधु–तमाड़
अखिलेश– सिमडेगा