Advertisement
लॉटरी से होगी 106 एएनएम की पोस्टिंग
उपायुक्त ने जारी किया आदेश, पोस्टिंग पर रोक मनोज कुमार चाईबासा : इसी माह के 19 दिसंबर को नियमित की गयी 106 एएनएम की पोस्टिंग लॉटरी सिस्टम से होगी. एएनएम को मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर पैसा वसूली की सूचनाएं सामने आने के बाद उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने आनन-फानन में यह निर्णय लिया. […]
उपायुक्त ने जारी किया आदेश, पोस्टिंग पर रोक
मनोज कुमार
चाईबासा : इसी माह के 19 दिसंबर को नियमित की गयी 106 एएनएम की पोस्टिंग लॉटरी सिस्टम से होगी. एएनएम को मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर पैसा वसूली की सूचनाएं सामने आने के बाद उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने आनन-फानन में यह निर्णय लिया. डीसी को यह भनक शुक्रवार को ही लग गयी थी कि पोस्टिंग के लिए कुछ लोग विभाग से लॉबिंग कर रहे है.
शुक्रवार की शाम तक सूची बनाकर पोस्टिंग करने की तैयारी सिविल सजर्न कार्यालय कर चुका है. चाईबासा व आसपास के अलावा चक्रधरपुर के स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टिंग कराने के नाम पर कुछ लोगों ने रुपये तक ले लिये है. इसके बाद डीसी ने शुक्रवार की रात नौ बजे लॉटरी सिस्टम से एएनएम की पोस्टिंग करने का आदेश जारी कर दिया. डीसी के आदेश के साथ ही सिविल सजर्न कार्यालय स्तर पर की जाने वाली एएनएम की पोस्टिंग पर स्वंत रोक लग गयी है.
ऐसे होगी पोस्टिंग
अलग-अलग जगहों पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों का नाम लिखी पर्ची एक बॉक्स में डाली जायेगी. बारी-बारी से एएनएम उस पर्ची को डब्बे से निकालेंगी. जिस एएनएम को जिस जगह की पर्ची हाथ लगेगी, उस जगह उसकी पोस्टिंग की जायेगी.
एएनएम की पोस्टिंग अब लॉटरी सिस्टम से होगी. एएनएम पोस्टिंग के नाम पर किसी को एक पैसा नहीं दे. अगर ऐसा करती है तो इसकी जिम्मेवार खुद होगी. पोस्टिंग के लिए लेन-देन की बात साबित हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी.
अबुबक्कर सिद्दीख पी, उपायुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement