बड़बिल : ओड़िशा नगर निकाय चुनाव 2013 गुरुवार को जोड़ा और बड़बिल में जोरदार बारिश के बीच चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जोड़ा के चार नं. वार्ड में पोलिंग बूथ के नजदीक स्थानीय लोगों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ दिया. जिसके विरोध मे पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई.
प्रशासन ने जोड़ा में 65 व बड़बिल में 60 फीसदी मतदान होने की पुष्टिकी है. आज राज्य के 20 जिलों में 65 नगरपालिका और एक महानगर निगम के लिए वोट डाले गये. लगातार बारिश के बीच जनता केंद्रों पर पहुंची.