चक्रधरपुर : रविवार को करीब चार बजे तेज आंधी आने से चक्रधरपुर रेलवे फाटक के समीप एनएच-75 में एक बड़ा पीपल का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से एक छोर पर आवागमन बाधित हो गया.
वहीं झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. लगभग एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा भी चली. बारिश व आंधी के कारण बिजली गुल रही. शहर में दिन के करीब एक बजे से शहर में बिजली गुल है. तेज आंधी आने के बाद देर रात तक बिजली आपूर्ति बंद थी. बारिश थमने के बाद प्रचंड गरमी से लोगों को राहत पहुंची.