Advertisement
तीन तालाबों का होगा जीर्णोद्धार
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड व आनंदपुर प्रखंड में तीन तालाबों का जीर्णोद्धार जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष अनिता सुम्ब्रई के कर कमलों से किया गया. तीनों तालाबों की प्राक्कलन राशि प्रति तालाब 13 लाख 22 हजार की है. मनोहरपुर के पुराना पानी समेत घाघरा एंव आनंदपुर के तेतुलडीह में जीर्णोद्धार का काम किया जायेगा. मनोहरपुर भाग […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड व आनंदपुर प्रखंड में तीन तालाबों का जीर्णोद्धार जिला परिषद सदस्य अध्यक्ष अनिता सुम्ब्रई के कर कमलों से किया गया. तीनों तालाबों की प्राक्कलन राशि प्रति तालाब 13 लाख 22 हजार की है.
मनोहरपुर के पुराना पानी समेत घाघरा एंव आनंदपुर के तेतुलडीह में जीर्णोद्धार का काम किया जायेगा. मनोहरपुर भाग 1 की जिला परिषद सदस्य संतोषी देवी,भाग 2 के जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी,गोइलकेरा जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल की उपस्थिती में तीनों तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया गया.
मालूम रहे कि तालाब जीर्णोद्धार लाभुक समितियों द्वारा किया जायेगा.इसी प्राक्कलन राशि से तीन लाख 55 हजार रुपये की राशि से समितियों को पंप सेट समेत अन्य सामाग्री भी प्रदान की जानी है. मौके पर जिला परिषद जिला अभियंता उत्तम कुजूर, सहायक अभियंता तनमय सरकार, कनिय अभियंता पार्थ सतपथी, महेंद्र हेंब्रम, प्रवीण कुमार, पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत समद मौके पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement