नगरपालिका चुनाव के प्रचार अभियान में दुर्घटना
बड़बिल : चम्पुआ विधायक जीतू पटनायक के बड़बिल नगरपालिका के वार्ड चार के निर्दलीय प्रत्याक्षी अशोक प्रजापति की रैली के लिए गुब्बारे में गैस भरने के क्रम में एक 14 वर्षीय बालक समेत चार लोग जख्मी गए.
दोपहर को अंबिका होटल की छत पर फैजल अखतर,अकिल खान,समीर अख्तर सिदिकी तथा 14 वर्षीय शाहिद हाइड्रोजन गैस गुब्बारों में भर रहे थे. इस दौरान गुब्बारे के फटने से चारों गंभीर रूप से झुलस गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ की हालत गंभीर है.