मनोहरपुर : शनिवार को दैनिक मजदूरी करने वाले नंदपुर निवासी जुगल गोप (35) मजदूर को दोपहर में लू लग गयी.जिसे स्थानीय लोगों की मदद से मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.
जुगल काजी मुहल्ला में महुआ लोडिंग-अनलोडिंग के काम में लगा हुआ था. इसी क्रम में अचानक सिर में चक्कर आया,वह वहीं पर गिर पड़ा और बेहोस हो गया. मनोहरपुर के सीएचसी में उसे दाखिल कर उसका इलाज किया जा रहा है.चिकित्सकों के मुताबिक जुगल को लू लगी है.
