चाईबासा : रंगदारी नहीं मिलने पर शनिवार को एक युवक ने अस्तुरा मारकर दो लोगों को जख्मी कर दिया. पुलिस ने हमलावार को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम लड्डन उर्फ लाडला है. वह बड़ी बाजार का रहनेवाला है.
लाडला पिछले कुछ दिनों से बड़ी बाजार निवासी चाय विक्रेता मो जाकिर (45) से 10 हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था. शनिवार को भी रंगदारी मांगने के इरादे से वह मो जाकिर की दुकान पर पहुंचा. रंगदारी नहीं देने पर लाडला ने अस्तुरा से जाकिर की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
बीच बचाव करने आये बड़ी बाजार हिंद चौक निवासी फूल विक्रेता संजय रजक (30) को भी अस्तुरा लगा तथा वह घायल हो गये. संजय के चेहरे पर चोटें आयी हैं, जबकि चाय विक्रेता पुलिस लाइन निवासी पिंटू सिंह (28) हाथापायी का शिकार हुआ है. सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने लाडला को गिरफ्तार कर लिया है.